Maharajganj

Maharajgnj News : पीएम आवास योजना में लापरवाही पर भड़के डीएम, 386 लाभार्थी जांच के घेरे में

 

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कहा- किश्त लेने के बाद भी काम न शुरू करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अपात्र चयन पर भी टेढ़ी नजर

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पीएम आवास योजना (शहरी) में ढिलाई बरतने वाले लाभार्थियों और अधिकारियों पर अब गाज गिरने वाली है। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने साफ कहा कि किश्त लेने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में डूडा अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में 386 लाभार्थियों को पीएम आवास की पहली किश्त की धनराशि मिल चुकी है, लेकिन उन्होंने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। इस पर डीएम भड़क उठे और पीओ डूडा को निर्देशित किया कि स्थलीय जांच कर ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।

डीएम ने चेतावनी दी कि पहली और दूसरी किश्त लेने के बावजूद काम न करने वालों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आवास योजना की टैगिंग और चयन पर भी डीएम ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि 2025-26 के चयन में केवल पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिले, अपात्रों के नाम किसी हालत में शामिल न हों।

बैठक में आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी जोर दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शिकायतों का हल समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), पीओ डूडा सहित नगर निकायों के सभी अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल